व्यवसायी समाज मोदी-नीतीश के पक्ष में एकजुट – गणेश कानू
ललित नारायण शारदा:-एनडीए प्रत्यशी श्रीरामप्रीत मंडल जी के लिए झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के नरहिया,सोनबरसा,धोबीयाही,लोकही,लौकहा,खुटौना,महादेव मठ,नवटोली।
डीह,खोजपुर,सीसबार,बाबूबरही,बगराहा,
बशुवारी,इत्यादि,गाँवो एवं बाजारों में वैश्य समाज के बीच जनसंपर्क अभियान एवं बैठक करके तीर छाप पर वोट देने के लिए अपील किया, साथ ही मा0 मोदी जी के सबका साथ सबका विकास एंव नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार में की गई विकास
बिजली,पानी,सड़क,रोजगार,स्वास्थ्य एवं अमन चैन का माहौल स्थापित किया है तथा भयमुक्त वातावरण में आज व्यवसायी अपना व्यवसाय करके आगे बढ़ रहा है होली हो या रमजान 24 घंटे खुली दुकान बिहार सरकार अब 07 निश्चय 02 पर काम कर रही है इस और ज्यादा विकास होगा!
इस अभियान में स्थानिय नेता (जादयू0) ललित शारदा जी, एवं मेरे सहयोगी, डॉक्टर अनिल कुमार अनल जी, प्रदीप गुप्ता जी थे!