
पटना डेस्क:- एनडीए उम्मीदवार रामप्रीत मंडल के समर्थन में विधानपार्षद ललन सर्राफ का लगातार चैथे दिन जनसंपर्क अभियान
जदयू के वरिष्ठ नेता, विधान परिषद के सदस्य, पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष और व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक श्री ललन सर्राफ ने आज झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार श्री रामप्रीत मंडल के समर्थन में लगातार चैथे दिन जनसंपर्क अभियान चलाया। आज झंझारपुर स्टेशन के समीप जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के नेता श्री अजय टिबरेवाल जी के आवासीय परिसर में बड़ी संख्या में शहर के व्यवसायियों एवं अन्य गणमान्य लोगों से वे रूबरू हुए। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री फुले भंडारी, श्रीमती कंचन गुप्ता, श्री अरविन्द निराला सिन्दूरिया, श्री अजय टिबरेवाल, श्री टिंकू कसेरा, डाॅ0. संजीव कुमार झा, श्री सुजित पाठक, श्री नगीना चैरसिया, श्री धर्मेन्द्र कुमार साह, श्री अशोक साहू, श्री बिपीन गांधी, श्री शंकर प्रसाद, श्री उग्रानंद चैरासिया, श्री रामाशंकर प्रसाद, श्री अजय नारायण चैधरी, श्री प्रमोद भगेडिया, श्री श्रवण चैरासिया, जनाव शमशेर आलम, श्री रमण जायसवाल, श्री रौशन महतो, श्री निशांत झा आदि प्रमुख रूप से उनके साथ मौजूद रहे।
इस मौके पर श्री ललन सर्राफ ने कहा कि आज तीसरे चरण के चुनाव-प्रचार का अंतिम दिन है। इन तीनों चरणों में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। हर जगह के माहौल को देख पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि इस बार बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में आएंगी। हमलोग सिर्फ जीत ही नहीं रहे हैं, बल्कि बड़े अंतर से जीत रहे हैं।
श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का और बिहार में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का किया इतना काम है कि हमलोगों के लिए गिनाना मुश्किल है, दूसरी ओर हमारे विपक्षी हैं जिनके पास गिनाने के लिए कुछ है ही नहीं। बिहार की जनता इस फर्क को अच्छी तरह जानती है। विरोधी दल के लोग लाख कोशिश कर लें, वे बिहार की जनता को अपने भ्रमजाल में नहीं फंसा सकते। बिहार का व्यावसायी समाज मोदी-नीतीश के पक्ष में एकजुट है और झंझारपुर में हमारी जीत सुनिश्चित है।