मधुबनी :-सड़क से अतिक्रमण कर्ताओ पर चला बुलडोजर ।

breaking News राज्य

सुरेश कुमार गुप्ता मधुबनी जिला के जयनगर नगरपंचायत क्षेत्र के शहरी में सड़क को जाम किये गए दुकानदारों पर नगरपंचायत कर्मियो द्वारा चलाया गया डोजर ।आज चौथे दिन भी हुए कार्रवाई ।यह अतिक्रमण मुक्त ,सुंदर शहर बनाने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी इंद्र कुमार मण्डल के नेतृव में यह अभियान चलाया गया ।वही मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल पदाधिकारी सुधीर कुमार मौजूद थे ,वही नगरपंचायत कार्यालय के कर्मी मौजूद थे ।

नगरपंचायत कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी इंद्र कुमार मण्डल ने बतलाया कि यह अभियान लगातार चलेगी और आज चौथे दिन है ,पूर्व में ध्वनि तरंगों के माध्यम से प्रचार प्रसार करवाया गया था ,और अतिक्रमित किये हुए दुकानदारों को लिखित सूचना के आधार पर भी अवगत कराया गया है ।अभी तक किसी भी दुकानदार का जुर्माना नही किया गया है ।आगे से जुर्माना भी किया जाएगा जो नियम का उलंघन करेंगे ।