भोजपुर :-तरारी में निबंध लेखन व वाद विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न।।…

गुड्डु कुमार सिंह:-तरारी।तरारी प्रखण्ड संसाधन केन्द्र तरारी में वर्ग VI से VIII व IX से XI| तक के बीच के छात्र छात्राओ के बिच निबंध लेखन व बाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमे कक्षा VI से VII|के निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्क्रमित विधालय कुरमुरी के बालाजी तथा मध्य विधालय देव की छात्रा अंजली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही वाद विवाद प्रतियोगिता मे उत्क्रमित कन्या विधालय गोविन्दम तथा कन्या मध्य विधालय बडकागाँव की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही वर्ग IX से X|I के निबंध लेखन में निहाल पाण्डेय पल्स टू विधालय सिकरौल के छात्र सागर कुमार व उत्क्रमित विधालय करथ की छात्रा अलिसा सिद्धिकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्क्रमित विधालय करथ के शुभम कुमार ने प्राप्त किया ।कक्षा VI से VII के निर्णायक मंडल में शिक्षक अजीत कुमार सिंह ,मनीष कुमार सिंह ,अशुमान राय वर्ग |X से XII में शिक्षक नवीन कुमार निश्चय ,ज्ञान प्रकाश दिनेश कुमार की मौजूदगी में स्वच्छ व निर्विवाद निर्णय के साथ छात्र छात्राओ का चयन किया गया ।