*एनडीए सरकार को लाएं और बिहार को विकसित बनाएं – हर्ष मल्होत्रा*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना (अथमलगोला),बिहार में विकास कार्यों को गति देने और प्रदेश को एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए एनडीए सरकार को पुनः सशक्त बनाना आवश्यक है। यह बात केन्द्र सरकार के पथ एवं परिवहन मंत्रालय के मंत्री तथा पटना, बेगूसराय और मुंगेर जिला के चुनाव प्रभारी हर्ष मल्होत्रा ने कही। वे अथमलगोला प्रखंड के अथमलगोला इंग्लिश गांव में आयोजित जनसंपर्क अभियान के दौरान स्थानीय जनता को संबोधित कर रहे थे।
हर्ष मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, जिसका लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुँच रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा निरंतर काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर नल योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी योजनाओं ने ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल दी है।
मंत्री ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष रूप से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनसे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों और मुद्रा योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं अब छोटे व्यवसाय शुरू कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन योजनाओं की निरंतरता बनाए रखने के लिए जनता को एनडीए सरकार को फिर से बहुमत से जीत दिलानी चाहिए।
हर्ष मल्होत्रा ने जनता से अपील की कि अगर बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर रखना है तो एनडीए सरकार को सशक्त समर्थन देना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की विकास योजनाएं तभी धरातल पर पूर्ण रूप से उतर सकती हैं जब राज्य में एनडीए की स्थिर सरकार कार्यरत हो। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि एनडीए की सरकार बनने पर बिहार में सड़क, पुल-पुलिया, औद्योगिक निवेश और रोजगार के अवसरों को और गति दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान पूर्वांचल नई दिल्ली भाजपा कार्यालय मंत्री राकेश सिसोदिया, बाढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार, अथमलगोला प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मंटू सिंह, तथा स्थानीय समाजसेवी और पत्रकार दिव्य रश्मि, सुरेन्द्र कुमार रंजन, गुंजन कुमार, रंजन कुमार, वेदप्रकाश शर्मा, विशुद्धानंद शर्मा, दीपक कुमार सहित लगभग दो सौ महिला-पुरुष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर एनडीए सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुँचाएं और उन्हें यह विश्वास दिलाएं कि विकास का सिलसिला केवल एनडीए सरकार के नेतृत्व में ही संभव है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है, और विकास का पर्याय केवल एनडीए है।
इस जनसंपर्क अभियान ने क्षेत्र में राजनीतिक उत्साह का नया संचार किया और लोगों में विकास के प्रति सकारात्मक सोच को मजबूत किया।
————



