किशनगंज में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर ब्रीफिंग, 30 जुलाई व 3 अगस्त को होंगे 5299 परीक्षार्थी शामिल

किशनगंज,29जुलाई(के.स.)। केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। जिलाधिकारी विशाल राज के निदेशानुसार जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम की अध्यक्षता में मंगलवार को महानंदा सभागार में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग आयोजित की गई।
ब्रीफिंग में बताया गया कि 16, 20, 23 और 27 जुलाई को चार चरणों की परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई है। अब शेष परीक्षा पूरे बिहार में एकल पाली में 30 जुलाई और 3 अगस्त को अपराह्न 12:00 बजे से 2:00 बजे तक होगी। किशनगंज जिले में 30 जुलाई को लगभग 2738 और 3 अगस्त को लगभग 2561 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों शिफ्ट मिलाकर लगभग 5299 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
किशनगंज जिला मुख्यालय में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जफर आलम ने निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, सख्त चेकिंग, फ्रीस्किंग और बायोमेट्रिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को केवल सुबह 9:30 बजे से प्रवेश मिलेगा और 10:30 बजे के बाद किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों के सामने ही खोले जाएं और बैठने की योजना का पालन सख्ती से किया जाए। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिस बल और पुरुष परीक्षार्थियों की तलाशी पुरुष पुलिस बल द्वारा की जाएगी।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक केंद्र पर साफ-सफाई, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं की जांच करें। परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट, इंटरनेट और अन्य दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
परीक्षा के दौरान निगरानी और सूचना के आदान-प्रदान के लिए जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में 29 जुलाई से 4 अगस्त तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नंबर 06456-225152 जारी किया गया है।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार, ओएसडी चंदन कुमार, पुलिस अधिकारी, केंद्राधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से समय पर पहुंचने और दिशा-निर्देशों का पालन कर परीक्षा को सफल बनाने की अपील की है।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह