प्रमुख खबरें
बीपीएससी परीक्षा की तिथि बढ़ाए…

रणजीत कुमार /पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज की शख्त निंदा करते हुए बिहार लोक सेवा अयोग द्वारा आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में बदलाव करने की मांग की है। बिहार लोक सेवा आयोग का सर्वर डाउन रहने के कारण लाखों अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म नहीं भर पाया। अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगो को लेकर पटना में आयोजित प्रदर्शन पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज किया गया। अब बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसम्बर 2024 को लेने पर अड़ा हुआ है। यह निंदनीय और आपत्तिजनक है। अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भाजपा-नीतीश सरकार के अहंकार और अफसरशाही के तानाशाही का प्रतीक है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हस्तक्षेप कर बिहार लोक सेवा अयोग के तानाशाही रवैया पर रोक लगावे। आयोग का दावा पूरी तरह निराधार है। सर्वर डाउन नहीं रहता तो अभ्यर्थी सड़क पर क्यों उतरते। इसलिए विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाए। आयोग विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करे। सर्वर की खामी को स्वीकारते हुए फॉर्म भरने के अवसर को पुनः प्रदान करे।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने स्तर से हस्तक्षेप करे। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करे। विद्यार्थियों को फिर से फार्म भरने का समय दिया जाए और 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली बीपीएससी की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाय।