किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन साइकलिंग में बालक-बालिकाओं ने दिखाया दमखम

किशनगंज,12अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को खगड़ा स्थित हवाई अड्डा मैदान में साइकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बालिका वर्ग में 3 किलोमीटर और बालक वर्ग में 5 किलोमीटर दूरी की प्रतिस्पर्धा हुई।प्रतिभागियों ने पूरे जोश और लगन के साथ अपना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें ओलंपिक जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें सही प्लेटफॉर्म और दिशा देने की आवश्यकता है, और मशाल प्रतियोगिता का उद्देश्य भी यही है।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन चरणबद्ध तरीके से किया गया है—विद्यालय, सीआरसी, प्रखंड और अब जिला स्तर पर। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के समापन दिवस पर जिलाधिकारी विशाल राज द्वारा सम्मानित किया जाएगा, साथ ही प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी।खेल के सफल संचालन के लिए विभिन्न खेलों के लिए संयोजक नियुक्त किए गए हैं और अनुशासन व नियमों के पालन के लिए शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक अतहर हसन, प्रकाश कुमार, जमील अहमद, सौरभ कुमार, अमित जायसवाल, तृप्ति चटर्जी, मामुनी खातून, उदय कुमार झा, त्रिपुरारी सिंह, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, रजनीश रंजन, रुबाई हांसदा सहित सभी सहायक शिक्षक और टीम प्रभारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!