राजनीति

राजद कार्यालय में राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ0 रामचन्द्र पूर्वे एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन का बुके एवं शाॅल देकर पार्टी नेताओं ने स्वागत किया: एजाज अहमद

मुकेश कुमार/राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के बोर्ड रूम में राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ0 रामचन्द्र पूर्वे एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्री चितरंजन गगन का बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह ने की और संचालन प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने की। इस अवसर पर पार्टी की ओर से नेताओं ने राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी का स्वागत शाॅल एवं बुके देकर किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री बीनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, डाॅ0 तनवीर हसन, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरूण कुमार यादव, संतोष जायसवाल, प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, भाई अरूण कुमार, ई0 अशोक यादव, संजय यादव, अभिषेक कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सरदार रंजीत सिंह, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 पी0 के0 चैधरी, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, गणेश यादव, ओम प्रकाश चैटाला, संजय यादव, कुंदन कुमार राय, रतन कुमार यादव, चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपिस्थत थे।
इस अवसर पर अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ0 रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पार्टी संविधान के अनुसार पूरा करूंगा। और राष्ट्रीय जनता दल के संगठनात्मक चुनाव के लिए सभी प्रदेशों के संगठन चुनाव के लिए प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की नियुक्ति बहुत जल्द किया जायेगा। ज्ञात हो कि 31 मार्च, 2025 तक सदस्यता अभियान पूरे देश भर में चलाया जायेगा। उसके बाद संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सम्पन्न करायी जायेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!