किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

सीमा सील: नेपाल के भद्रपुर में हिंसा के बाद किशनगंज में हाई अलर्ट, SSB-पुलिस की संयुक्त गश्ती

किशनगंज,09सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नेपाल के भद्रपुर नगरपालिका में हिंसक प्रदर्शनों और आगजनी की घटनाओं के बाद भारत-नेपाल सीमा को एहतियातन सील कर दिया गया है। सीमावर्ती गलगलिया थाना क्षेत्र से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित भद्रपुर में फैली अशांति को देखते हुए किशनगंज जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

सीमा पर चौकसी बढ़ी, सभी वाहनों की हो रही जांच

एसपी सागर कुमार स्वयं हालात की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को सतर्क रहने और लगातार गश्त करने के निर्देश दिए हैं। भारत-नेपाल के साथ ही भारत-बांग्लादेश सीमाओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। सभी चेक पोस्टों पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

संवेदनशील स्थानों पर चल रहा तलाशी अभियान

होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीमों द्वारा सीमावर्ती इलाकों में लगातार गश्ती की जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं।

शांति बनाए रखने की अपील

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और जिला प्रशासन हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!