किशनगंज : नटवापारा पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
नालसा (बच्चों की मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं एवं उनकी सुरक्षा) योजना 2015, बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत दी जाने वाली क्षतिपूर्ति, मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट एवं मोटर व्हीकल अमेंडमेंट रूल्स 2022, कंजूमर लॉ, सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, मध्यस्था से निपटाए जाने वाले मामले, जिला विधिक सेवा प्राधिकार से प्रदान की जाने वाली मुफ्त विधिक सेवा के साथ-साथ 9 सितंबर 2023 को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारियां दी है

किशनगंज, 16 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा रविवार को बहादुरगंज प्रखंड के नटवापारा पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता जयदेव समाजदर तथा पारा विधिक स्वयं सेवक बीकेश कुमार सिंह के द्वारा पंचायत भवन में उपस्थित लोगों को नालसा (बच्चों की मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं एवं उनकी सुरक्षा) योजना 2015, बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत दी जाने वाली क्षतिपूर्ति, मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट एवं मोटर व्हीकल अमेंडमेंट रूल्स 2022, कंजूमर लॉ, सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, मध्यस्था से निपटाए जाने वाले मामले, जिला विधिक सेवा प्राधिकार से प्रदान की जाने वाली मुफ्त विधिक सेवा के साथ-साथ 9 सितंबर 2023 को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारियां दी है। गौर करे कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के द्वारा प्रत्येक सप्ताह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 23 जुलाई अर्थात अगले रविवार को दोपहर 12 बजे मोहम्मद नगर पंचायत भवन, बहादुरगंज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न कानूनी जानकारियां दी जाएगी।