ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार सरकार कुर्मियो की कर रही हकमारी. डॉ भीम सिंह।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भाजपा नेता डॉ भीम सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार सरकार सरकारी नौकरियों में ओबीसी का नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र बनवाने में आर्थिक आय में कृषि को भी जोड़ती है जो पूरी तरह से नियम संगत नहीं है इसको लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने मुख्य सचिव बिहार सरकार को सख्त निर्देश दिया है कि वेतन और कृषि आय को नहीं जोड़ा जा सकता है जिस पर बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने मौखिक सहमति प्रदान किया।

डॉक्टर भीम सिंह ने कहा राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव सहित तमाम अधिकारियों के साथ बैठक भी किया इस विषय में और नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी प्रमाण पत्र बनाते समय तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन और कृषि आय किसी भी हाल में किसी भी हाल में नहीं जोड़ने का निर्देश दिया।

डॉ सिंह ने कहा की बिहार सरकार कुर्मियों के साथ पूरी तरह छलावा कर रही है विगत 11 मई 2023 को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने बिहार राज्य के शासकीय दौरे के क्रम में समीक्षा बैठक के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि बिहार में कुर्मी जाति के जगह पर कुर्मी महतो केवल छोटानागपुर प्रमंडल का ओबीसी प्रमाण पत्र जारी किया जाता है जब किया पूरी तरह गलत है सरकार को यह पता होना चाहिए की छोटानागपुर बिहार से बाहर दूसरे राज्य में है।

उन्होंने कहा कि पिछड़े के नाम पर सरकार में आने के बावजूद भी पिछड़ों के साथ सरकार पुरी तरह अन्याय कर रही है चाहे लालू प्रसाद की सरकार हो या वर्तमान नीतीश कुमार की सरकार हो। पिछड़े और अति पिछड़ों के मामले में सरकार पूरी तरह संवेदनहीन है।

संवाददाता सम्मेलन में डॉ भीम सिंह के साथ प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!