*भोजपुर -अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल की पहल पर गड़हनी में मंगाई गई नाव। नाव के आ जाने से आम जनों में खुशी की लहर

*बनास नदी गड़हनी में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए विधायक मनोज मंज़िल ने ADM भोजपुर से बात कर तत्काल नाव का प्रबंध करने को कहा था ।*
*विदित हो कि बरसात के दिनों में बनास नदी और सहिला नदी में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे तिनघरवा टोला का संपर्क पूरी तरह प्रखंड मुख्यालय से कट जाता है ।*
*ग्रामीणों की मांग थी कि तात्कालिक तौर पर एक नाव की व्यवस्था करवाई जाए,ताकि आपात स्थिति में लोग प्रखण्ड मुख्यालय आसानी से आ सके*
गुड्डु कुमार सिंह -ज्ञात हो कि विधायक कॉमरेड मंज़िल ने तीनघरवा टोला जो कि गड़हनी नगर पंचायत वार्ड नंबर 1 का हिस्सा है जाने के लिए सहिला नदी पर पुल बनाने के लिए विधानसभा में दो बार आवाज उठा चुके हैं तथा 12 अगस्त को जिले के प्रभारी मंत्री के साथ बैठक में भी नाव की मांग किये थे ।
पूल बनाने के लिए मंत्रालय को पत्र भी लिख चुके हैं,एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री मंगल पांडे से मिल उक्त पुल का मुद्दा रख चुके हैं ।
पिछले दिनों दो लोगों की डूब कर मौत भी हो गयी थी । नाव के आ जाने से लोगों में खुशी देखी जा रही है।