District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।

रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शुक्रवार को जिला स्थापना दिवस के पूर्व संध्या एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा सदर अस्पताल ब्लड बैंक में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सह अध्यक्ष भारतीय रेडक्रोस सोसाइटी श्रीकांत शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, डीपीआरओ रंजीत कुमार, एसएसबी के कमांडेंट मुन्ना सिंह, सिविल सर्जन कौशल कुमार, डीपीएम डॉ० मोनाज़िम, डीएस डॉ० अनवार हुसैन मौजूद थे। रेडक्रोस के सचिव मिक़्क़ी साहा ने मुख्य अथिति डीएम श्रीकांत शास्त्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। डीएम ने रक्तदान शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोग समय समय पर ब्लड डोनेट करते रहते हैं। इससे करने से न केवल दूसरों की जिंदगी बचती है, बल्कि अपने को भी कई फायदे होते हैं। ब्लड डोनेशन हर साल लाखों लोगों की जिंदगी बचाता है। ये थैलेसीमिया जैसी जानलेवा बीमारी के मरीजों की सहायता करता है। रक्तदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो, इसे लेकर विधालयो, कॉलेज विभिन्न संस्थाओं में जाकर लोगों को ब्लड डोनेशन की महत्ता पर जागरूक करने की जरूरत है। जो शरीर मे रक्त रहता है उसे समय समय पर डोनेट करने से बहुत सारे फायदे होते है।रक्तदान करने से हमारे शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता बल्कि यह हमे कई तरह से फायदा पहुंचाता है। रक्तदान करने पर शरीर में फ्रेश और नई रेड ब्लड सेल्स बनती हैं।इस अवसर पर सभी स्वस्थ रक्तदाताओं से अनुरोध किया गया कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर गंभीर रोगियों के जीवन की रक्षा में सहयोग करें। इस सफल आयोजन के लिये डीएम श्रीकांत शास्त्री ने रेडक्रोस की कार्यो की सराहना किया। साथ ही सभी रक्तदान करने वाले रक्तदाता सेना के जवानों को धन्यवाद दिया। विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि कई लोग रक्तदान करने से हिचकिचाते हैं मगर विशेषज्ञों का कहना है कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार होता है साथ ही अन्य कई फायदे भी होते हैं। रक्त शरीर के सभी भागों में ऑक्सीजन और पोषक तत्व लाता है ताकि वे काम करते रहें।रक्तदान कई जदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की भरपूर कोशिश करते है। लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक होना पड़ेगा। एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि मानव जीवन को बचाने के लिए स्वेच्छा से रक्तदान करें। यह रक्तदान अभियान समाज के सभी वर्गों के लोगों विशेष रूप से युवाओं को समाज के प्रति अपने कर्तव्य के प्रति प्रेरित करने और ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगा जो कीमती जीवन बचा सकता हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान के साथ लोगो को नेत्र भी करना चाहिये। इसके अलावा रक्तदाताओं एवं उपस्थित लोगों को रक्तदान को लेकर उसकी महती जानकारी भी प्रदान की गई ताकि रक्तदाता रक्तदान करने में किसी तरह से डरे नहीं बल्कि जागरूक होकर रक्तदान कर दूसरे अन्य लोगों की जान बचाने में योगदान दें। रेडक्रोस के सचिव मिक़्क़ी साहा ने शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान करने की अपील तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी। शिविर में गायत्री परिवार, सशस्त्र सीमा बल, (बीएसएफ) वीर शिवाजी सेना, ओरियंट पब्लिक स्कूल ने रक्तदान में सहयोग किया।रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। युवाओं ने रक्तदान ने बढ़चढ़ भाग लिया। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक और सदर अस्पताल के कर्मियों का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर रेडक्रोस के सचिव मिक़्क़ी साहा, सौरभ कुमार, मौसम राज, आलोक मिश्रा, प्रवीर प्रसुन्न, ब्रजेश चन्द्र रोशन, किशोर कुमार, सुमित साहा, लालू अंसारी, बलराम ठाकुर, अजय सिंह, सत्यम साह, छोटू पासवान सहित अनुय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!