प्रखण्ड प्रमुख ने गडहनी बिडिओ सहित उनके सहयोगियों पर जाँचोपरान्त बिधि सम्मत कार्रवाई करने को ले डीएम भोजपुर को लिखा पत्र।….

गुड्डु कुमार सिंह -गडहनी । प्रखण्ड प्रमुख विमल कुमार सिंह ने भोजपुर डीएम को पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि गडहनी बिडिओ और उनके सहयोगियों के द्वारा प्रोटोकोल का उल्लंघन करते हुए व बिना कोई सूचना के प्रखण्ड मुख्यालय परिसर मे स्थापित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया कराया गया।जबकि प्रखण्ड मुख्यालय परिसर मे बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने की योजना पंचायत समिति कि बैठक मे सर्वसम्मति से बनाई गई थी।जिसका अनावरण 14 अप्रैल को होना तय हुआ था लेकिन गडहनी बिडिओ बीरेन्द्र कुमार व उनके सहयोगियों द्वारा प्रोटोकोल का उल्लंघन करते हुए बिना प्रखण्ड प्रमुख को सूचना दिये ही मूर्ति का अनावरण कर दिया गया साथ ही शिलापट पर अंकित नामो मे भी राजनीति की गई जो कि काफी निन्दनीय है।इसे लेकर पंचायत समिति सदस्यों मे आक्रोश ब्याप्त है।उन्होने जिला पदाधिकारी भोजपुर से मांग की है कि तथ्यो को दृष्टिगत रखते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गडहनी और उनके तथाकथित सहयोगियों पर जाँचोपरान्त विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।