जमशेदपुर, बागबेड़ा महानगर विकास समिति के द्वारा बागबेड़ा क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में बागबेड़ा के विभिन्न बस्तियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव बागबेड़ा महानगर विकास समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। सुबोध झा ने कहा क्षेत्र में काफी लोग बीमारी से ग्रसित है, कोई डेंगू से प्रभावित है कोई मलेरिया से प्रभावित है। आज 30 घरों के लोगों से संपर्क किया गया जिसमें 18 घर में लोग डेंगू, मलेरिया और बुखार से परेशान है। सुबोध झा ने बस्तियों के जनता को बताया माननीय प्रधानमंत्री औषधि केंद्र में पर्याप्त मात्रा में दवाई की व्यवस्था उपलब्ध है। आप सभी लोग डेंगू और बुखार से जो भी लोग प्रभावित है, आप प्रधानमंत्री औषधि केंद्र में जाकर के दवा सस्ते दाम पर प्राप्त करें और अपने जीवन को खुशहाल बनाएं । सुबोध झा ने जिला प्रशासन और सिविल सर्जन से मिलकर यथाशीघ्र बागबेड़ा क्षेत्रो में मेडिकल कैंप लगाने डीडीटी , ब्लीचिंग पाउडर ,और फॉगिंग मशीन के माध्यम से छिड़काव की मांग की जाएगी। बागबेड़ा के बाजार टोला, प्रधान टोला, शिवनगर, सीपी टोला ,गणेश नगर, बागबेड़ा नया बस्ती ,बाबा कुटी, बजरंग टेकरी, लंगड़ा टेकरी, गांधीनगर, रामनगर, पोस्तो नगर , हर हर गुड्डू, आनंद नगर, जाटा झोपड़ी सोमई झोपड़ी झोपड़ी,एवं* *बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी क्षेत्र में छिड़काव जिला प्रशासन के द्वारा यथाशीघ्र किया जाए। आज ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव कार्यक्रम में भाजपा नेता सुबोध झा के साथ बागबेड़ा महानगर विकास समिति महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह, सरिता शर्मा, अमीना खातून, राजकुमार पांडे मिथिलेश सिंह दिलीप मिश्रा, आलोक कुमार आदि लोग उपस्थित थे।


