अररिया : मुख्यमंत्री वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा 150 जरूरतमंदों के बीच कंबल किया गया वितरण।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिला प्रशासन अररिया के तत्वावधान में शुक्रवार 20 जनवरी को मुख्यमंत्री वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत बुनियाद केंद्र अररिया के प्रांगण में जरुरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया। जिसमें उप विकास आयुक्त मनोज कुमार द्वारा 150 दिव्यांगजनों, विधवा महिलाओं, भूमिहीनों, भिक्षुओं, वृद्धजनों एवं जरूरतमंदों को कंबल प्रदान दिया गया। मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नीतेश कुमार पाठक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा निदेशालय पटना के निर्देशानुसार जरूरतमंदों के बीच ठंड व कनकनी से बचाव हेतु कम्बल का वितरित किया जा रहा है। उन्होंने आए हुए लोगों को संबोधित करते सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक अवगत कराया। वहीं शिविर में लाभुकों के विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर बुनियाद केंद्र प्रबंधक सादाब समर, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग टीएसई राजीव रंजन समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।