राज्य

तरारी में भाजयुमो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान…..

गुड्डू कुमार सिंह-तरारी।पिछले दिनों पटना में विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व शिक्षक नियमावली के विरोध में सरकार के खिलाफ भाजयुमो कार्यकर्ता राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। इस दौरान गुरूवार को तरारी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में लाठी व गोली की सरकार चल रही है। न्याय मांगने पर लोगों को लाठियां व गोलियां खानी पड़ रही है। भाजयुमो के जिला महामंत्री अंकित सिंह चन्द्रवंशी ने कहा कि शिक्षकों के समर्थन में तथा किसानों व युवाओं की मांगों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता शांतिपूर्ण मार्च कर रहे थे।

इस दौरान निहत्थे कार्यकर्ताओं पर सरकार के इसारे पर पुलिस द्वारा निर्ममता पूर्वक लाठियां बरसाई गई। जिसमें कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए। वहीं जहानाबाद जिले के भाजपा के जिला महामंत्री की मौत हो गई। लेकिन उनकी शहादत को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। भाजयुमो कार्यकर्ता राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं।अभियान के दौरान लोगों को राज्य सरकार के काली करतूतों से अवगत कराया जा रहा है।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार राय ने कहा कि लाठीचार्ज के दौरान बीजेपी के तेज तर्रार नेता की मौत हो गयी थी।

हस्ताक्षर अभियान की अध्यक्षता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजीत राय ने किया वही संचालन मंडल महामंत्री मिक्कू सिह ने किया ।कार्यक्रम में मोहित कुमार ,अजीत कुमार ,शाहिल कुमार अभिजीत कुमार समेत दर्जनो पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!