भाजपाईयों ने किया चार यूनिट रक्तदान – नगर मंडल अध्यक्ष

केवल-सच
गढ़वा – भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के बैनर तले कल शनिवार को चार यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमें पहला रक्तदान वार्ड नंबर 20 के नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी के द्वारा किया गया। दूसरा रक्तदान वार्ड नंबर 16 निवासी प्रिंस कुमार के द्वारा किया गया। वार्ड नंबर 21 मुकेश कुमार के द्वारा ओ पॉजिटिव रक्तदान किया गया यह तीसरे नंबर के रक्तदाता थे ।जबकि चौथा अब्दुल एजाज के द्वारा ए पॉजिटिव रक्तदान किया गया ।इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा कि भाजपा एक परिवार है ,भाजपा सेवा में विश्वास रखती है ,देश हित सर्वोपरि है। भाजपा में किसी व्यक्ति विशेष की पूजा कभी नहीं होती है ,उसी कार्य के तहत आज भाजपा नगर मंडल के द्वारा रक्तदान कराकर लोगों को जीवन दान देने का कार्य किया गया। पूर्व में भी भाजपा नगर मंडल के बैनर तले रक्तदान कराया गया था । वही आगे भी जरूरतमंदों को रक्तदान कराकर रक्त उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि रक्त के अभाव में किसी की मृत्यु न हो । सेवा के क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हर संभव सेवा भाव के तहत वर्ष भर निरंतर कार्य किया जाता है। वही आम जनमानस को लाभ पहुंचाया जाता है, उन्होंने कहा कि भाजपा नगर मंडल सभी रक्त दाताओं को बधाई देता है। मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, महामंत्री राकेश शंकर गुप्ता ,मीडिया प्रभारी आशीष कश्यप ,भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष रंजीत चौरसिया, प्रिंस कुमार ,मुकेश अग्रवाल, रवि कुमार, रामचंद्रसोनी तथा अन्य रक्तदाता मौजूद थे