ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
लालू जी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की टिप्पणी घोर आपत्तिनजक

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-पटना 12 अगस्त 2021 ; राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के बारे में बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा घटियापन शब्द का प्रयोग किये जाने को घोर आपत्तिनजक करार देते हुए कहा है कि लालू जी जैसे सम्मानीय और जनप्रिय नेता के बारे में यैसी टिप्प्णी कोई मानसिक रूप से विकलांग सिरफिरा और जाहिल व्यक्ति हीं कर सकता है।
राजद प्रवक्ता ने श्री संजय जायसवाल को याद दिलाया है कि शायद वे उस दिन को भूल गए हैं जब 2005 में वे लालू जी के शरण में गये थे और लालू जी उन्हें बेतिया विधानसभा क्षेत्र से राजद का टिकट देकर ” फर्स्ट पॉलिटिकल ब्रेक ” दिया था। चित्तरंजन गगन