किशनगंजप्रमुख खबरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राज्यपाल ने दिया बेटियों को हौसला – “हिजाब नहीं, हौसले की उड़ान जरूरी”

किशनगंज,24जुलाई(के.स.)। हलीम चौक स्थित जामिया आयशा अल इस्लामिया में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने बेटियों के भविष्य और समान अधिकारों पर जोरदार संदेश दिया। उन्होंने कहा, “मैं बच्चियों को हिजाब नहीं, आसमान छूने की आज़ादी देना चाहता हूं। उन्हें हर चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए।”

राज्यपाल ने कहा कि आज हमारी बेटियां फाइटर पायलट, जिला प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस अफसर बन चुकी हैं। उन्होंने कहा, “आपको उनके लिए अनुकूल माहौल बनाना होगा, ताकि वे किसी भी स्थिति में डटकर मुकाबला कर सकें। आज की लड़की अगर किसी अपराधी को पकड़ने के लिए दौड़े, तो उसे पता हो कि कहां जाना है, किससे सहयोग मिलेगा।”राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि वे “हिंट्स में बात कर रहे हैं, लेकिन यह हकीकत है कि लड़कों को सारी आज़ादी देना और लड़कियों की आज़ादी सीमित करना आज की दुनिया में संभव नहीं है।” उन्होंने अभिभावकों से बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की।

गौरतलब है कि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां किशनगंज में पहली बार दौरे पर हैं। उनके आगमन पर तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें सर्टिफिकेट वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक अस्पताल का उद्घाटन जैसे कई आयोजन शामिल हैं। कार्यक्रम को लेकर शहर में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!