ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने वैशाली जिला के महनार थानांतर्गत ग्राम करनौती पहुंचकर मृतका सुप्रिया कुमारी के पिता उमाशंकर ठाकुर व परिजनों से मुलाकात कर उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-विवेक ठाकुर ने कहा इस निर्मम हत्या की जितनी भर्त्सना की जाए कम है। इस मामले पर विवेक ठाकुर वैशाली जिला पुलिस अधीक्षक से लगातार संपर्क में हैं और पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर भी बात किया। एसपी ने आश्वस्त किया कि अनुसंधान को व्यक्तिगत रूप से देख रहे हैं, पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
विवेक ठाकुर ने कहा कि इस निंदनीय घटना पर किसी प्रकार की राजनीति किसी भी सामाजिक-राजनैतिक दल व कार्यकर्ता के द्वारा नहीं होनी चाहिए। ऐसा करना ओछापन का पराकाष्ठा होगा। राजनीति करने के लिए कई मौके और विषय मिलेंगे।
विवेक ठाकुर ने उम्मीद जतायी कि सभी अभियुक्त जल्द पकड़े जाएंगे और पुलिस पुख्ता अनुसंधान कर कड़ी सजा दिलाएगी। ताकि भद्दे मानसिकता वाले अपराधियों में भय व्याप्त हो सके और सुप्रिया को न्याय मिले।