ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*नगर परिषद मसौढ़ी एवं नगर पंचायत विक्रम हुआ पूर्ण टीकाकृत घोषित*

अब तक कुल 9 नगर निकाय हुआ पूर्ण टीकाकृत

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-नगर निकायों में टीकाकरण का अभियान चरम पर है जिसके फलस्वरूप नगर निकायों के पूर्ण टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करने एवं पूर्ण टीकाकृत घोषित करने का सिलसिला लगातार जारी है। इस क्रम में आज नगर परिषद मसौढ़ी एवं नगर पंचायत विक्रम को पूर्ण टीकाकृत घोषित कर संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। विदित हो कि नगर पंचायत विक्रम में कुल 15464 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है तथा नगर परिषद मसौढ़ी में कुल 43362 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है। इस संबंध में संबंधित नगर परिषद /नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है कि सभी 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों द्वारा कोविड-19 के टीका का प्रथम डोज या दोनों डोज लिया जा चुका है। अब वैसे लोग बचे हैं जो नगर परिषद /नगर पंचायत से बाहर हैं या अस्वस्थ होने के कारण टीका नहीं ले पाए हैं। ऐसे लोगों के लिए नगर निकाय क्षेत्र में स्थाई टीकाकरण केंद्र संचालित हैं जहां वे टीका ले सकते हैं। उल्लेखनीय है 8 अगस्त को जिला अंतर्गत 7 नगर परिषद पूर्ण टीकाकृत घोषित किए जा चुके हैं जिसमें नगर परिषद मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, खगौल, फुलवारी शरीफ एवं दानापुर है। इस प्रकार अब कुल 9 नगर निकाय पूर्ण टीकाकृत घोषित किए जा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!