भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश सिंह ने भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के लिए किया धुँआ धार प्रचार प्रसार l
अभिजीत दीप/कोडरमा-लोकसभा चुनाव में कोडरमा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में इस चिलचिलाती धूप में डोमचांच प्रखंड केसुदूरवर्ती क्षेत्र ढोढाकोला , सपही , पारहो ,जौनपुर आदि गाँवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए लोगो से इस 2024 के लोकसभा चुनाव में 20 मई को वोट देकर पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाने हेतु जनसंपर्क अभियान चलाया। लोगों ने आश्वासन दिया कि इस बार भी भाजपा के पछ में पहले मतदान फिर जलपान के तर्ज पर 20 तारीख को हम सभी लोग एक मत होकर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएंगे.जनसंपर्क में हिमांशु कुमार,विजय सिंह,अजीत बर्नवाल ,सुरेश यादव, त्रिवेणी यादव मथुरा पंडित,रविंद्र कुमार, बालदेव पंडित, सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे। विकास सुजीत बबलू किशोर यादव आनंद यादव मोती सिंह आदि लोगो के साथ सैकड़ों लोगों ने भाजपा में वोट देने का संकल्प लिया।