किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : लोक अभियोजक एवं सरकारी वकील नियुक्ति पर भाजपा शिष्टमंडल ने किया अधिवक्ताओं का सम्मान

प्रणव कुमार साहा को लोक अभियोजक एवं सत्य प्रकाश को सरकारी वकील बनाए जाने पर दी बधाई

किशनगंज,06 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी किशनगंज के शिष्टमंडल द्वारा शुक्रवार को स्थानीय अधिवक्ता प्रणव कुमार साहा उर्फ बबलू को लोक अभियोजक (Public Prosecutor) और अधिवक्ता सत्य प्रकाश को सरकारी वकील (Government Pleader) नियुक्त किए जाने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा नेताओं एवं अधिवक्ताओं ने दोनों नव-नियुक्त विधि अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं न्यायप्रियता के साथ करेंगे।

सम्मान समारोह में जय किशन प्रसाद कुशवाहा (अधिवक्ता एवं भाजपा जिला मंत्री), राजेश गुप्ता (जिला प्रवक्ता), ज्योति कुमार सोनू (जिला उपाध्यक्ष), अधिवक्ता मिथिलेश मिश्रा, कुमार विशाल उर्फ डब्बा (वार्ड पार्षद प्रतिनिधि), अरविंद गुप्ता, श्याम साबरी, सुखदेव प्रसाद, श्याम ठाकुर सहित अनेक अधिवक्ता और गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ताओं की यह नियुक्ति न केवल विधिक क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, बल्कि किशनगंज जिले की सामाजिक और प्रशासनिक सशक्तता को भी दर्शाती है।

इस अवसर पर दोनों अधिवक्ताओं ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे न्याय व्यवस्था को सशक्त बनाने और जनहित के मामलों में निष्पक्ष रूप से कार्य करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!