भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य सचिव का॰ रामनरेश पाण्डेय ने सामाजिक न्याय के स्वप्नद्रष्टा और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव को उनके 78वें जन्म दिन पर अपनी पार्टी की ओर से बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने और इंडिया गठबंधन को मार्गदर्शन देते रहने की कामना की है।
कुणाल कुणाल/समन्वय समिति की पूर्व की बैठकों में आमसहमति बनी थी कि गठबंधन के सभी दल विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मिलजुलकर तैयारी करेंगे और प्रत्येक सीट सबों की अपनी सीट होगी जिस पर साझा बूथ कमिटियाँ बनायी जायेंगी। यह भी सहमति बनी थी कि इस बीच गठबंधन का कोई भी दल या उसके नेता अपने हिस्से की सीटों को लेकर किसी प्रकार की सार्वजनिक बयानबाजी नहीं करेंगे।
फिर भी ताज्जुब की बात है कि कतिपय नेता सोशल मीडिया के जरिये अपने दल की दावेदारी से संबंधित खबरें प्रसारित कराते रहे हैं, कभी सूत्रों के हवाले से, तो कभी बाईट देकर। मगर यह सब अटकलबाजियों के अलावे और कुछ नहीं रहे हैं।
परंतु चिंताजनक स्थिति कल सामने आयी जब भाकपा-माले (लिबरेशन) ने अपने राष्ट्रीय महासचिव के मुख से 45-50 सीटों पर अपनी दावेदारी के संबंध में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से बयान जारी कराकर न सिर्फ समन्वय समिति में बनी समझदारी का उल्लंघन किया, बल्कि विवादों को हवा देने का काम किया है। यह इंडिया गठबंधन की सेहत के लिए नुकसानदेह है, और संबंधित दल अथवा दलों की गठबंधन से प्रतिबद्धता पर प्रश्न चिन्ह भी खड़ा करता है।
भाकपा नेता श्री पाण्डेय ने एक वक्तव्य जारी कर समन्वय समिति की आमसहमति के प्रति अपनी पार्टी की प्रतिवद्धता को दुहराते हुए, इस प्रकार की भ्रामक और नुकसानदेह बयानबाजियों को कल की बैठक में उठाने के इरादे का इजहार किया है।