किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

किशनगंज,16जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिलाध्यक्ष रागीबुर्रहमान के नेतृत्व में जिलाधिकारी विशाल राज से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित था, जिसमें प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया है।

शिष्टमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बीते 20 वर्षों से शिक्षा की मुख्यधारा में कार्यरत नियोजित शिक्षक आज भी प्रोन्नति से वंचित हैं। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद उन्हें राज्यकर्मी अथवा सहायक शिक्षक का दर्जा नहीं दिया गया है, बल्कि “विशिष्ट शिक्षक” के नाम से एक नया वर्ग बनाकर आंशिक राज्यकर्मी का दर्जा दिया गया है। इससे शिक्षकों में गहरा असंतोष है।

शिक्षकों ने बताया कि अब तक उनका वेतन निर्धारण नहीं हो पाया है और सेवा की निरंतरता का लाभ भी नहीं मिल रहा है, जिससे वे मानसिक तनाव में हैं। एक ही विद्यालय में कार्यरत नियमित शिक्षक, नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक के वेतनमान और सुविधाओं में असमानता व्याप्त है, जो शिक्षण कार्य की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है।

संघ ने मांग की है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों की समानता सुनिश्चित करने के लिए सभी श्रेणियों के शिक्षकों को “सहायक शिक्षक” का एक समान नाम दिया जाए तथा समान वेतनमान एवं सेवा सुविधाएं लागू की जाएं।

इस अवसर पर संघ के अन्य सदस्यों ने भी डीएम से शीघ्र पहल की अपील की ताकि शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांगों का समाधान निकल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button