प्रमुख खबरें

बिहारशरीफ। राज्य भर में 6 हजार 659 खेल मैदान का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा मनरेगा योजना के तहत कराया जा रहा है।..

मनीष कुमार कमलिया/ जिसमें नालंदा जिला अंतर्गत इस्लामपुर प्रखंड के बुनियादी विद्यालय, संडा में भी खेल मैदान निर्माण कराया जायेगा। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा निरीक्षण के दौरान उक्त विद्यालय की घेराबंदी नहीं रहने से संबंधित पदाधिकारी को स्कूल की घेराबंदी कराने का निर्देश दिया। मंत्री श्री कुमार ने युवा क्लब संडा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धाटन किया। जिसमें संडा टीम एवं गुरूरू टीम के बीच मैच खेला गया। इस मौके पर उन्होने युवाओं से कहा कि खेल में भी असीम संभावनाएं है। खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर बिहार सहित देश विदेश में अपना परचम लहरा सकते हैं साथ हीं अपना व अपने राज्य का नाम रौशन कर सकते हैं। उन्होने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का काम भी किया जा रहा है। मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत कई लोगों ने अब तक नौकरी प्राप्त कर चुके है। अपना प्रदर्शन कर आगे भी इस योजना का लाभ युवा प्राप्त कर सकते हैं। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ में नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार, बिहार विधान परिषद में सचेतक रीना देवी, रवि रंजन, विरेन्द्र कुमार, श्यामनारायण प्रसाद, शिवशंकर पटेल, सोनी कुमार, उपेन्द्र कुमार, जय प्रकाश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!