झारखंड के जमशेदपुर स्थित बिष्टुपुर गोपाल मैदान में दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को *बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार* ने आयोजित कड़म महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-इस दौरान उन्होंने कहा कि कड़म पूजा प्रकृति की पूजा है, जिसमें आदिवासी सह मूलवासी न सिर्फ पेड़ पौधा की पूजा करते हैं, बल्कि इसका संरक्षण भी करते हैं। पौधारोपण का कार्यक्रम वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन को रोकने में काफी हद तक सहायक सिद्ध होते हैं और हमारे आदिवासी भाई इस मामले में पर्यावरण की रक्षा कर रहे हैं।
इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने झारखंड में कुर्मियों द्वारा इस समुदाय को आदिवासी की सूची में शामिल किए जाने की मांग का भी समर्थन किया और कहा कि कुर्मियों का रहन-सहन आदिवासियों से काफी मेल खाता है, इसलिए सरकार द्वारा इन्हें आदिवासी का दर्जा जल्द दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर सांसद विद्युत चरण महतो ने भी भाग लिया तथा उड़ीसा से आए लोक कलाकारों ने झूमर गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस लोकगीत कार्यक्रम का नेतृत्व उड़ीसा से आए कलाकार दीपक महतो द्वारा किया गया। समारोह में न्यायाधीश नूपुर महतो एवं न्यायाधीश सुजाता महतो को *कुर्मी रत्न* प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय कमेटी के संगठन अध्यक्ष शैलेंद्र महतो, जगन्नाथ महतो, संजय महतो, विशाल महतो, गौरांग महतो, सूरज महतो, विष्णु देव महतो, जितेंद्र महतो, कमलेश महतो, एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।……राजकमल कुमार