ताजा खबर

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने जनता दल यु के मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार से कहा कि आप पर एक व्यक्ति मोकामा का सवार हो गया है

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/इसीलिए आप राजनीतिक रूप से गड़बड़ा गए हैं। और तेजस्वी जी के नाम का गलत ढंग से व्याख्या कर रहे हैं। एजाज ने तेजस्वी का मतलब बताते हुए कहा कि नीरज जी तथ्यों से परे जाकर आपको बात करने की आदत हो गई। तेजस्वी का मतलब क्या है यह आपको राजद के पाठशाला से आकर सीखना चाहिए:
T- Truthful
E – Empowering
J – Justice bringer
A – Authentic
S – Strong
H- Honest
W- Warrior
I- Intelligent, Ideolistic.
तेजस्वी जी के सकारात्मक रूप से जनता को न्याय और हक देने के प्रति सोच रखते हैं, उसको बिहार की जनता स्वीकार कर रही है। सच और सच्चाई के साथ जनता खड़ी रहती है और तेजस्वी जी सभी के हित में काम करने और सभी को अधिकार देने के प्रति जज्बा रखते हैं इसी कारण लोग उनके ईमानदार नेतृत्व को पसंद करते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!