बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव ने सोशल मीडिया पर अपनें स्मार्ट मीटर एप के रीडिंग की तस्वीर शेयर साझा करते हुए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे स्मार्ट मीटर को जनहित में वापस लें।…
संजय कुमार सिन्हा/सुबह पौनें पांच बजे के करीब जब उन्होनें अपने मोबाइल पर स्मार्ट मीटर एप को खोला तो उसमें कोई रीडिंग नहीं आ रही थी। कई बार रिफ्रेश करनें के बाद भी जब कोई रीडिंग नहीं आया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर उसे साझा करते हुए अपील करते हुए लिखा कि-
माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार जी
बिहार के निवासियों की ओर से, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि राज्य में स्मार्ट मीटर की शुरुआत को वापस लें। इसके कार्यान्वयन से लोगों को मानसिक परेशानी हो रही है और उन्हें अनावश्यक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जनहित और राज्य के नागरिकों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए, स्मार्ट मीटर परियोजना को वापस लें।
उन्होंने #स्मार्टमीटरवापसी #बिहार #जनहित के हैसटैग का भी इस्तेमाल किया।
प्रेस विज्ञप्ती के माध्यम से उन्होंने कहा कि इस स्मार्ट मीटर के चक्कर में उन्हें भी मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। आज उन्हें शहर से बाहर जाना था, सो उन्होंने सोचा कि मीटर का बैलेंस देखते हुए रीचार्ज कर दिया जाय, लेकिन बार बार (NA) एन ए आ रहा था। उन्होंने कहा कि इस समस्या से बार बार उन्हें गुजरना पड़ता है। यह पूर स्मार्ट मीटर को इस्तेमाल करनें वाले उपभोक्ताओं को भी झेलना पडता है जिससे उन्हें मानसिक पकेशानी से गुजरना पड़ता है और एक अज्ञात भय से ग्रसित रहते हैं कि कहीं बिजली ना चली जाय।
पिछले दो सप्ताह से सर्वर में खराबी होनें के कारण पूरे बिहार के सारे उपभोक्ता परेशान रह रहे हैं जिसे सरकार ने भी माना, तो फिर इसे जबर्दस्ती लागू करना कहाँ तक उचित है।
अगर स्मार्ट मीटर वापस होता है तो यह बिहार की जनता के भले के लिये होगा। हम तकनीकि के विरोधी नहीं हैं लेकिन तकनीकि जनता के हित के लिये हो।