ट्रेन से गिरकर एक युवक जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत।
सोनू यादव हिलसा (नालंदा):- शुक्रवार को हिलसा थाना क्षेत्र के कामता हॉट के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि वह अपने घर से पटना जाने के लिए हटिया इस्लामपुर ट्रेन पकड़ा था। जहां वह कामता हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिर जख्मी हो गया था। जहां स्थानीय लोगों की सहयोग से हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है। मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव निवासी अनुज चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में किया गया है।घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाई बहन में बड़ा था पिता मजदूरी करते है।वही मौत की खबर सुनकर नगर परिषद हिलसा के मुख्य पार्षद धनजय कुमार पहुंचकर मृतक के परिवार से मुलाकात कर ढाढस बंधाया एव तत्काल पांच हजार रुपया का सहयोग प्रदान किया।मौके पर वार्ड पार्षद शकलदीप चौधरी व अन्य मौजूद रहे।