ताजा खबर

पुलिस महानिदेशक, बिहार, श्री आलोक राज के द्वारा सोनपुर (हरिहर क्षेत्र) मेला-2024 में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया गया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, श्री ए०के० अम्बेडकर, महानिदेशक (मुख्यालय), बिहार, श्री जितेन्द्र सिंह गंगवार, विभिन्न प्रभागों के अपर पुलिस महानिदेशक एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार श्री पारस नाथ के द्वारा पौध-पात्र देकर पुलिस महानिदेशक, बिहार का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बिहार पुलिस वृत्तचित्र-2024 का विमोचन एवं प्रस्तुति के साथ हीं बिहार पुलिस से संबंधित पर्णिका का भी विमोचन किया गया। पुलिस महानिदेशक, बिहार के द्वारा अपने संबोधन में हाल के वर्षों में बिहार पुलिस की आधारभूत संरचनाओं के सुदृढिकरण, पुलिस कल्याण, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध बिहार पुलिस की जोरी टॉलरेंस की नीति इत्यादि के संबंध में बताया गया।

इसी क्रम में श्वान दस्ता एवं ATS Bihar ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। पुलिस प्रदर्शनी में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) बिहार, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL), पुलिस प्रयोगशाला, आर्थिक अपराध इकाई बिहार, राज्य फोटो ब्यूरो, फिंगरप्रिंट ब्यूरो, बिहार अग्निशमन सेवा, राजकीय रेल पुलिस पटना, मद्यनिषेध इकाई, बिहार यातायात पुलिस, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार, बिहार STF बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम आदि के द्वारा विभिन्न विषयों के संबंध में स्टॉल लगाकर बैनर, पोस्टर, LED डिस्प्ले आदि के माध्यम से आमजनों को जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में BSAP की ओर से दरभंगा एयरपोर्ट पर दी जा रही सुरक्षा को मॉडल के रूप में दिखाया गया है। कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी में महिला हेल्प डेस्क, बाल विवाह, दहेज प्रथा, परामर्श केन्द्र, मानव व्यापार निरोध इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई आदि के संबंध में बुकलेट के माध्यम से आमजनों के बीच प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक सोनपुर मेला गंगा और गंडक के संगम के निकट पौराणिक स्थल हरिहर नाथ मंदिर के निकट प्रत्येक वर्ष होता है। एशिया के सबसे बड़े पशु मेले में स्थानीय सहित देश विदेश के श्रद्धालु तथा पर्यटकों का आगमन होता है। अधिक से अधिक संख्या में लोगों से जुड़ने तथा पुलिस की कार्यशैली, क्षमता तथा नवाचारों से आम जन को अवगत कराने हेतु बिहार पुलिस के द्वारा प्रत्येक वर्ष पुलिस प्रदर्शनी तथा उससे सम्बन्धित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button