बिहार विधान परिषद् श्री देवेश चन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद् की कालाजार एवं संक्रामक रोग नियन्त्रण जांच समिति की बैठक हुई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-आज दिनांक- 15.09.2022 को माननीय सभापति, बिहार विधान परिषद् श्री देवेश चन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद् की कालाजार एवं संक्रामक रोग नियन्त्रण जांच समिति की बैठक हुई। उक्त बैठक में माननीय समिति संयोजक श्री घनश्याम ठाकुर एवं पटना, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर जिले के पदाधिकारीगण, साथ ही बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव श्री विनोद कुमार उपस्थित थे।
बैठक में निम्न विन्दुओं पर विचार-विमर्श हुआ :
• राज्य में कालाजार की समस्या, रोगियों की संख्या, जांच व्यवस्था
• कोरोना, टी.बी., मलेरिया, चिकनगुनिया एवं डेंगू से बचाव एवं उपचार
• रोगियों एवं परिचायकों को अस्पताल में सुविधा
• सरकार की ओर से रोगिया की आर्थिक सहायता
• सरकार द्वारा निरोधात्मक उपाय एवं उसकी जानकारी
• अनुसंधान एवं प्रशिक्षण की स्थिति
*अजीत रंजन*
*जनसंपर्क पदाधिकारी*
*बिहार विधान परिषद्*