प्रमुख खबरें

कौशल प्रशिक्षण से खाद्य उद्योग का मजबूत केंद्र बनेगा बिहार : दीपक आनन्द

– कौशल विकास, निवेश व प्रशिक्षण को बढ़ावा देने को “बिहार फ़ूड सेक्टर इंडस्ट्री मीट 2025” का हुआ आयोजन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद।बिहार के युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार खाद्य उद्योग में सतत् और विस्तृत कौशल विकास, निवेश, प्रशिक्षण और परिवर्तन को बढ़ावा दे रही है। श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन (बीएसडीएम) द्वारा पटना में बुधवार को “बिहार फ़ूड सेक्टर इंडस्ट्री मीट-2025” का आयोजन किया गया। ताकि बिहार के युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर उपलब्ध कराया जा सके।
श्रम संसाधन विभाग के सचिव-सह-बिहार कौशल विकास मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दीपक आनन्द ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार, श्रमायुक्त–सह–बिहार कौशल विकास मिशन के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजेश भारती, चन्द्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, पटना के निदेशक प्रो. (डॉ.) राणा सिंह, रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधि अमित कुमार और बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक मनीष शंकर मौजूद थे।
श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनन्द ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य देशभर की प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बिहार में आमंत्रित करना है, ताकि राज्य के युवाओं को खाद्य प्रसंस्करण एवं सेक्टर-विशिष्ट क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक करोड़ रोजगार सृजन के लक्ष्य की दिशा में एक बड़ी पहल है। इस कार्यशाला का उद्देश्य बिहार के स्थानीय उत्पादों जैसे मखाना की खेती और उससे जुड़े उद्योग को बढ़ावा देना है। ताकि इनका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जा सके। इस कार्यशाला में कृषि, उद्योग, सहकारिता और पशुपालन विभाग के प्रतिनिधियों के साथ-साथ उद्योग जगत के विशेषज्ञ और समृद्ध किसान भी शामिल हुए। बैठक में खाद्य क्षेत्र की संभावनाओं पर चर्चा की गई और इस बात पर जोर दिया गया कि युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण देकर बिहार को खाद्य उद्योग का मजबूत केंद्र बनाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में से एक “आर्थिक हल–युवाओं को बल” के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के लिए स्कूल नेट द्वारा तैयार किये गये नयी पाठ्यपुस्तिका का विमोचन और वेबसाईट भी लांच किया गया। कार्यक्रम के दौरान बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक मनीष शंकर ने मुंबई डब्बावाला के प्रतिनिधि सुबोध और सत्तूज के प्रतिनिधि सचिन के साथ समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किया गया। इस दौरान मुंबई डब्बावाला की ओर से सुबोध, देहात की ओर से आदर्श, सत्तूज की ओर से सचिन और एग्रीफीडर की ओर से सुश्री प्रिया पांडेय ने अपने उद्योगों के विषय में विस्तार से प्रस्तुति दी। “बिहार फ़ूड सेक्टर इंडस्ट्री मीट-2025” की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्रमायुक्त–सह–बीएसडीएम के एसीईओ राजेश भारती ने कहा कि “बिहार फ़ूड सेक्टर इंडस्ट्री मीट 2025” राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और कौशल विकास के लिए एक ऐतिहासिक पहल साबित होगी। इस आयोजन के माध्यम से न केवल उद्योगों और सरकार के बीच साझेदारी मजबूत होगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर भी सृजित होंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!