प्रमुख खबरें

मन दुखी है बिहार कभी नहीं सुधरेगा ।

कला संस्कृति के नाम पर लुट है।

अमित कुमार।बिहार कला पुरस्कार मे गायिका कल्पना का नाम चुनना बिहार सरकार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है जो भोजपुरी में सबसे ज़्यादा गन्दा गाना गाई उसे चैन समिति पुरस्कार देती हैं तो सभी भोजपुरी के डबल अर्थ वाले गायक अब बिहार कला पुरस्कार के हकदार हो गये हैं अश्लील गाना गाने वाले लोगो के लिए ख़ुशख़बरी है ऐ कैसी चैन समिति है इसे सार्वजनिक करना चाहिए बिहार कला पुरस्कार बिहार के कलाकारों के लिये है बााहर जो बिहार के कलाकार है उनके लिये भी हो सकता हमारी लोक संस्कृति लोक गीत संस्कार गीत की विरासत को जो लोग बढ़ावा दिये है उनके लिये है ना कि समाज मे अश्लील गाना गा कर पुरस्कार ख़रीद लिये ऐसे कलाकार को पुरस्कार दे कर बिहार सरकार कला संस्कृति कया साबित करना चाहती है मै इसकी तहेदिल से भर्त्सना करता हु आपका एक्टर डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!