अपराध

आरा : कर्मचारी से जमीन की फर्जी कागजात बनवा बेच दी दूसरे के हिस्से की जमीन, केस दर्ज…

गुड्डू कुमार सिंह आरा : प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा फर्जीवाड़ा कर झूठे कागजो पर लोगो के जमीन बेचकर ठगने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे ही एक मामला भोजपुर जिला के आरा में सामने आया है। इस मामले में नवादा थाने की पुलिस ने एक कर्मचारी सहित दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

उदवंतनगर थानाक्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी कामाख्या नारायण चौधरी ने नवादा थाना पुलिस को आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि ब्रजेश कुमार ने फर्जी कागजात के आधार पर हमारे जमीन को दूसरे लोगो को बेच दिया है। कामाख्या नारायण चौधरी के अनुसार आरा मुफसील थाना के चितकुंडी मौजा के खाता न० 62 के 39 खेसरा में ब्रजेश कुमार सिंह के साथ आधा आधा जमीन रजिस्ट्री बय लिया था। जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद बटवारे का मुकदमा (वाद संख्या 637/2019) भी न्यायालय में दाखिल किया गया है। इसके बावजूद भी ब्रजेश कुमार सिंह ने चितकुंडी अंचल के हल्का कर्मचारी गणेश प्रसाद के साथ मिलकर जाली कागजात बना हमारे हिस्से की जमीन को बेच दिया।

वहीं कर्मचारी गणेश प्रसाद के द्वारा जाली कागजात बनवाने में ब्रजेश कुमार की मदत करने की भी बात कही गई है। इस बारे में जब कामाख्या नारायण चौधरी ने ब्रजेश सिंह से पूछा तो ब्रजेश सिंह ने गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दे डाली। नवादा थाना पुलिस ने इस मामले में धारा 406, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!