ताजा खबर

बिहार सरकार, युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना के द्वारा दिनांक – 06.01.2026 (मंगलवार) एवं दिनांक -10.01.2026 (शनिवार) को पूर्वाहन 11.00 बजे से अपराहन 4.00 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/(मंगलवार)को Kalyan Jewellers India Ltd, Anisabad कंपनी Field Sales Executive, Senior Field Sales Executive पदों के लिये चयन करेगी I कंपनी के द्वारा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12th पास एवं उम्र सीमा 18-30 वर्ष दर्शाया गया है I कंपनी के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को लगभग 14900/- मासिक वेतन दिया जाएगा I इसके अतिरिक्त दिनांक – 10.01.2026 (शनिवार) को Paytm नियोजन कैम्प मे भाग लेगी एवं Field Sales Executive,के पद पर नियुक्ति हेतु चयन करेगी I कंपनी के द्वारा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12th पास एवं उम्र सीमा 18-40 वर्ष दर्शाया गया है I कंपनी के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को लगभग 16000/- to 22000/- मासिक वेतन दिया जाएगा I उक्त दोनों कैम्प अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना, छठा तल्ला, A- ब्लॉक, नियोजन भवन, नियर इनकम टैक्स गोलंबर – 800001 में आयोजित किया जाएगा I इक्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र कि छाया प्रति, बायोडाटा, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ निर्धारित स्थल पर ससमय उपस्थित होकर निःशुल्क जॉब कैंप का लाभ उठा सकते है I

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!