अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सरपंच पति उपेन्द्र राम को धमकी देनेवाला युवक हथियार के साथ गिरफ्तार…

बिहारीगंज में सरपंच पति को उचित पंचायत नहीं करने की बातें कहकर अंजाम भुगतने की धमकी देने वाले युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।धमकी देने वाले युवक के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिला है।मामला थानाक्षेत्र के शेखपुरा पंचायत का है।शेखपुरा पंचायत के सरपंच मधुमाला देवी के पति उपेन्द्र राम ने बताया कि शनिवार को वे अपने घर में थे।इसी दौरान गांव के ही हीरालाल यादव ने पंचायत में उचित फैसला नहीं करने की बातें कहते हुए बदला लेने की धमकी दे रहा था।इस दौरान धमकी देकर भाग रहे हीरालाल को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ लिया।घटना की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।बिहारीगंज थाना से दरोगा सुनील कुमार भगत एवं पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी युवक एवं बरामद हथियार को कब्जे में ले लिया है।वहीं आरोपी युवक हीरालाल का कहना है कि मेरा चचेरा भाई के साथ वर्षो से भूमि विवाद चल रहा है।इसी विवाद में उचित पंचायत करने की बातें कहने सरपंच के घर गये थे।जहां सभी ने मिलकर मुझे पकड़कर लिया और एक हथियार देकर मुझे फंसाया जा रहा है। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद महतो ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!