District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अति पिछड़ा वर्गो के राज्य आयोग के सदस्य ने नगर निकाय में इबीसी पर होने वाले फील्ड स्टडी के निमित किया बैठक।

अनुग्रह नारायण सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान, पटना के द्वारा सभी नगर निकाय में इबीसी पर किया जाएगा शोध कार्य।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अनुग्रह नारायण सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान, पटना के द्वारा अति पिछड़े वर्गो के लिए राज्य आयोग के अनुरोध पर माननीय उच्चतम न्यायालय और माननीय पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में सभी नगर निकाय में अति पिछड़ा वर्ग के सर्वे उपरांत तथ्यपरक प्रतिवेदन समर्पित किया जाना है। अति पिछड़े वर्गो के राज्य आयोग के माननीय सदस्य तारकिशोर ठाकुर के द्वारा डीएम, श्रीकांत शास्त्री समेत संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। आगामी रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक जिला में अनुग्रह नारायण सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान, पटना के द्वारा एक मास्टर रिसोर्स पर्सन की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही, संस्थान के पदाधिकारी द्वारा भी क्षेत्र भ्रमण कर इबीसी पर शोध कार्य किया जाएगा। सभी नगर निकाय के लिए स्थानीय जानकर प्रगणक को चिन्हित कर कार्य करवाया जा रहा है। एतद फील्ड स्टडी के कार्यों में आवश्यक सहयोग जिला प्रशासन के द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस बैठक में संस्थान के कार्यों समेत अति पिछड़ा वर्ग पर अध्ययन के आलोक में माननीय सदस्य ने तदनुसार दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!