ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नियुक्त स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के साथ बिहार सरकार ने फिर से किया छल

जितेन्द्र कुमार सिन्हा-अरवल जिला के सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के मानदेय को बढ़ाया है, जिसमें कई स्तर के कर्मियों को 4000 से लेकर 40000 रुपये तक मानदेय की बढ़ोतरी हुई है, इसके लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ ने सरकार को धन्यवाद भी दिया है। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नियुक्त राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के सचिव ललन कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार ने एक बार फिर सभी संविदा कर्मियों के साथ छल किया है । उन्होंने बताया कि मानदेय में अभी भी किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है और ना ही कोई अन्य सुविधाओं की घोषणा की गई है। आज भी 12000 फार्मासिस्ट डिग्री प्राप्त कर्मी 15000 रुपये मात्र के मानदेय पर ही कार्यरत हैं ।

राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत पद के अनुरूप जो संविदा कर्मी कार्यरत हैं, उनके ही मानदेय में वृद्धि किया गया है। जबकि इन लोगों का भुगतान भी हमलोगों के तरह ही बिहार सरकार के ट्रेजरी रूट से व्यवसायिक संविदा सेवाएं मद से किया जाता है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कई कैटेगरी के पद हैं। जिनका आज भी मानदेय कम है और हम सभी अपने हक के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नियुक्त स्वास्थ्य विभाग के व्यवसायिक संविदा सेवा के तहत ही भुगतान होने वाले कर्मी हैं ।

गौरतलब है कि पूर्व में कई बार सरकार से आग्रह करने के बाद भी कोई करवाई होता नही दिख रहा है। स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर सभी कर्मी राज्य स्तर से लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र तक, होम आइसोलेशन मैं चले गए थे, ततपश्चात, माननीय उच्च न्यायालय पटना के आश्वासन पर सभी स्वास्थ्य संविदाकर्मी अपने कार्य पर लौटे थे, उच्च न्यायालय द्वारा 4 सप्ताह में उचित करवाई का निर्देश राज्य सरकार को दिया गया था। परंतु संविदा कर्मी संघ के सचिव श्री सिंह ने बताया कि, राज्य सरकार (स्वास्थ्य विभाग) ने दिनाँक-25/06/2021,को लिए निर्णय के अनुसार, एक बार फिर हम लोगों के साथ छल किया है । 4 सप्ताह बाद उच्च न्यायालय मैं सुनवाई के बाद, संघ द्वारा आगे का निर्णय लिया जाएगा। संघ हमेशा अपने हक की लड़ाई के लिए संघर्षरत रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!