ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

रांची पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, आगामी चुनाव को लेकर दो दिनों तक पार्टी कार्यकर्ताओं संग करेंगे मंथन।

राहुल राय (रांची) :बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में पार्टी को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करेंगे, वहीं, संगठन का भी हाल जानेंगे 12 फरवरी, 2023 सुपर संडे को तेजस्वी यादव हरमू रोड स्थित *द कॉर्निवाल बैंक्वेट हॉल* में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

झारखंड की राजधानी रांची आये बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार 11 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बात हुई। वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में तेजस्वी से जानकारी ली। बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर तेजस्वी यादव रांची आये हुए हैं।

Related Articles

Back to top button