राज्य

बिहार की क्रिकेट टीम बैंगलोर में होने वाले ‘सुनील शर्मा नेशनल क्रिकेट चैम्पियन कप’ के लिए रवाना

मुकेश कुमार यादव/दानापुर (पटना): बिहार की ओर से 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम प्रतिष्ठित ‘सुनील शर्मा नेशनल क्रिकेट चैम्पियन कप’ में भाग लेने के लिए आज दानापुर से बैंगलोर रवाना हुई। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता बैंगलोर में दिनांक 12/09/2025 से आरंभ होने जा रही है, जिसमें देश भर से उत्कृष्ट क्रिकेट टीमें भाग लेंगी।
टीम का नेतृत्व पवन मिश्रा कर रहे हैं, जो बिहार के एक अनुभवी और प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने राज्य स्तर पर कई शानदार प्रदर्शन किए हैं और अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने को तैयार है।
टीम के रवाना होने के अवसर पर खिलाड़ियों के जोश बढ़ाने के लिएश्री प्रकाश कुमार मिश्रा, श्री ब्रजेश मिश्रा, श्री प्रदीप मिश्रा,विष्णु दत्त पाठक एवं खिलाड़ियों के परिजन भी के उपस्थित रहे। सभी ने टीम को शुभकामनाएँ दीं और बिहार के लिए गौरव प्राप्त करने की कामना की।
टीम के चेयरमैन श्री प्रकाश कुमार मिश्रा ने ने इस अवसर पर कहा, “हम सबके लिए यह बहुत बड़ा मौका है। हम पूरी मेहनत और समर्पण के साथ खेलेंगे, और बिहार का नाम रोशन करेंगे।”

श्री ब्रजेश मिश्रा एवं श्री प्रदीप मिश्रा ने कहा की टीम का संयोजन अनुभव और युवा जोश का संतुलित मिश्रण है, जिसमें तेज गेंदबाज, आक्रामक बल्लेबाज़ और कुशल स्पिनर शामिल हैं। पूरी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन का लक्ष्य लेकर चल रही है। अंतिम में सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर सम्मान के साथ रवाना किया गया एवं विजयी होकर लौटने का आशीर्वाद भी दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!