*बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 13 और 14 अगस्त को सदाकत आश्रम में*
ऋषिकेश पांडे/बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें 13 और 14 अगस्त 2025 सदाकत आश्रम में आयोजित की जाएँगी। इन बैठकों में विभिन्न जिलों के संभावित प्रत्याशियों के साथ राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी।
बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय माकन, सदस्य प्रणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी के साथ बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, डॉ शकील अहमद खान , डॉ मदन मोहन झा एवं तीनों प्रभारी सचिव भी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि तीनों प्रभारी सचिव अपने-अपने प्रभार वाले जिलों से आए प्रत्याशियों से विस्तृत जानकारी लेंगे और फिर उसे स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखेंगे।
तीनों प्रभारी अपने जिले के प्रत्याशियों से निम्नानुसार मिलेंगे:
13 अगस्त 2025 को प्रभारी सचिव श्री सुशील पासी और श्री देवेंद्र यादव
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, सारण, मधुबनी,
दरभंगा,समस्तीपुर, नालंदा, पटना नगर, पटना ग्रामीण 1 और 2, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, गया जी जिलों से आए संभावित प्रत्याशियों से विचार विमर्श करेंगे।
14 अगस्त 2025 प्रभारी सचिव श्री देवेंद्र यादव और श्री शहनवाज़ आलम जहानाबाद,अरवल, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, जमुई, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया।
पूर्णिया,किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया जिलों से आए संभावित प्रत्याशियों से मिलेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सभी संभावित प्रत्याशियों से अनुरोध किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखें।