*बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने होली के अवसर पर बिहारवासियों को दी शुभकामनाएं*

संजय कुमार सिन्हा/बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने होली के शुभ अवसर पर समस्त बिहार वासियों को शुभकामना संदेश देते हुए कहा है कि बिहार के लोग मिलजुल कर राज्य के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेते हुए सर्वधर्म सद्भाव की पद्धति के तहत इस पावन अवसर को मनाए । उन्होंने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है ।यह आपसी मेलजोल तथा भाईचारे को बढ़ाने का पर्व है। इस अवसर पर प्रदेशवासियों को आपसी सौहार्द तथा एकता का अनूठा मिसाल पेश करना चाहिए । उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव के मामले में बिहार देश में अव्वल है ।होली के अवसर पर शांति एवं भाईचारे के साथ इस महापर्व को मनाना है।उन्होंने होली के अवसर पर समस्त बिहार वासियों को खुशहाली एवं तरक्की की शुभकामनाएं दी है।