*बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु का 24 फरवरी से बिहार का चार दिवसीय दौरा*
संजय कुमार सिन्हा/प्रदेश कांग्रेस की चुनावी तैयारी को धारदार बनाने के उदेश्य से बिहार के नवनियुक्त प्रभारी कृष्णा अल्लावारू 24 फरवरी को बिहार के दौरे पर पटना पहुँच रहे हैं। 24 फरवरी को यह सिलसिला पटना जिला से शुरू होगा जिसके तहत पटना महानगर, पटना ग्रामीण-1 एवं पटना ग्रामीण-2 के अधीन आने वाले सांसद ,पूर्व सांसद ,बिधायक,विधानपार्षद ,पूर्व विधायक. पूर्व विधान पार्षद , मोर्चा संगठन .बिभाग ,प्रकोष्ठ अध्यक्ष के अलावा जिलाध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य, प्रदेश डेलिगेट, प्रत्याशीगण, प्रखंड अध्यक्ष आदि लोगों के साथ मैराथन मीटिंग का दौर शुरू होगा। जमिनी हकीकत जानने के बाद प्रभारी प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ उसका विश्लेषण और उसपर मंथन करेंगे।
अगले दिन यानी 25 फरवरी को प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं का दल बेगूसराय पहुँचेंगे। इस बैठक में बेगूसराय, खगड़िया और समस्तीपुर के सभी जमीनी स्तर नेता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसी तरह 26 फरवरी को यह कारवां भोजपुर पहुँचेगी जहाँ भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिलों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा होगी। फिर यही सिलसिला 27 फरवरी को मुजफ्फरपुर में दोहराया जाएगा जहाँ मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा एवं सीतामढ़ी के प्रतिनिधियों के साथ विचार मंथन किया जाएगा।