ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार कांग्रेस ने छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का किया वितरण।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के मुख्य द्वार पर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष द्वारा आयोजित छठ सामग्री को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा ने छठ व्रतियों के बीच वितरित किया ।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिहार कांग्रेस के द्वारा छठ व्रतियों के लिए आवश्यक पूजा सामग्रियों का वितरण किया गया । लोक आस्था के इस महापर्व छठ पूजा में बिहार कांग्रेस के सभी नेतागण और कार्यकर्ता अपने जिले में व्रतियों के सेवा के लिए अपने स्तर से कार्यरत हैं।

पूजा सामग्री वितरण में प्रमुख रूप से मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, नागेंद्र कुमार विकल प्रवक्ता कुंतल कृष्णन, ज्ञान रंजन, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ,पटना जिला महानगर अध्यक्ष शशि रंजन , इंजीनियर कमलेश कुमार , नीरज यादव, सुधीर यादव सहित अन्य प्रमुख कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!