बिहार

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर का परीक्षा कैलेंडर किया जारी, टॉपर को मिलने वाले पुरस्कार व छात्रवृत्ति योजना की राशि में किए गए बदलाव

त्रिलोकी नाथ  प्रसाद /बिहार में अगले साल 2025 में होने वाले 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षाओं की डेटशीट कैलेंडर आज शनिवार को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी कर दिया गया है. अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फ़रवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगी. जिसके बाद मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगी. साथ ही मार्च व अप्रैल तक मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. जिसके बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और उसका रिजल्ट मई से जून के बीच जारी कर दिया जाएगा .

साथ ही बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा जारी एग्जाम डेटशीट कैलेंडर के अनुसार राज्य के सभी डीएलएड शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए 27 फरवरी को प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 25 और 26 अप्रैल को आईटीआई की भाषा विषय की परीक्षा होगी. साथ ही सिमुलतला वाशी विद्यालय के लिए कक्षा 11 की परीक्षा 25 जून को और कक्षा 6 के लिए परीक्षा 17 अक्टूबर व मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर को होगा.

मिलेगी दोगुनी पुरुस्कार राशि 

इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि टॉपर विद्यार्थियों को मिलने वाली पुरुस्कार राशि दोगुनी हो जाएगी. अब फर्स्ट टॉपर को दो लाख रुपए, सेकंड टॉपर को डेढ़ लाख रुपए, तीसरे टॉपर को एक लाख रुपए की पुरुस्कार राशि मिलेगी. वहीं, 12वीं में चौथा और पांचवा स्थान लेकर आने वाले विद्यार्थी को 30 हजार और मैट्रिक में चौथे से दसवीं स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 20 हजार रुपए दिए जाएंगे. इतना ही नहीं, पुरुस्कार राशि एक साथ-साथ सभी को लैपटॉप भी दिया जाएगा.

छात्रवृत्ति योजना में वृद्धि

वहीं, 12वीं और दसवीं के टॉपर को मिलने वाली छात्रवृत्ति योजना में भी अगले साल से वृद्धि कर दी जाएगी. मैट्रिक की परीक्षा में टॉप 10 के रैंक में आने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह 2 हजार रुपए 2 वर्ष के लिए दिए जाएंगे. इंटरमीडिएट के टॉप 5 के रैंक में आने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह 2500 रुपए दिए जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button