District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित, 81.04% फीसदी विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 10th मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। गौर करे कि 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। वही शुक्रवार को शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रिजल्ट जारी किया। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर इस मौके पर मौजूद रहे। मो० रुम्मान अशरफ ने परीक्षा में टॉप किया है। गौर करे हो कि 81.04% छात्र छात्राएं परीक्षा में सफल हुए है। जबकि दूसरे स्थान पर भोजपुर की नम्रता और तीसरे स्थान पर औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रही है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में मो यूम्मान अशरफ टॉपर बने। दूसरे स्थान पर भोजपुर की नम्रता, तीसरे स्थान पर औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा, नालंदा की संजू कुमारी और चंपारण की भावना कुमारी, जयनंदन तीसरे स्थान पर। औरंगाबाद की स्नेहा कुमारी को चौथा स्थान खगड़िया की नेहा प्रवीण को भी चौथा स्थान जमुई की श्वेता और गोपालगंज की अमृता को भी चौथा स्थान। समस्तीपुर के विवेक सुमन, जमुई के शुभम चौथे स्थान पर।

लिंक के माध्यम से छात्र-छात्रा अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Link-1

http://www.results.biharboardonline.com/

Link-2

http://matricbseb.com/

Link-3

http://bihar.indiaresults.com/bseb/mind ex.html

Link-4

http://bsebresult.biharboardonline.com

सीमांचल में ये छात्र रहे आगे

कटिहार के एचएसबीएमपी स्कूल की छात्रा रक्षा कुमारी ने 478 अंक लाकर आठवां रैंक हासिल किया। वहीं, पूर्णिया के एमएमआरडी स्कूल की छात्रा सुप्रभा भारती ने 477 अंक लाकर नौवां रैंक हासिल किया। किशनगंज के रसल हाई स्कूल बहादुरगंज के छात्र शाद नक़वी ने 476 अंक हासिल कर के दसवां रैंक हासिल किया।

Related Articles

Back to top button