बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 : पोलिंग पार्टी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न

किशनगंज,24अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अंतर्गत पोलिंग पार्टी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय (2nd) रेंडमाइजेशन शुक्रवार को जिलाधिकारी विशाल राज के कार्यालय वेश्म में सम्पन्न हुआ।
रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से जिले के कुल 1366 मतदान केंद्रों के लिए 1647 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है। इनमें सामान्य, महिला, दिव्यांग एवं यूथ पोलिंग पार्टियां शामिल हैं। कुल 6588 मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त 200 माइक्रो ऑब्जर्वरों की भी नियुक्ति की गई, जिनका रेंडमाइजेशन आज की प्रक्रिया में किया गया।
इस अवसर पर चारों विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक मनोज कुमार मीना, IAS (54-किशनगंज), श्रवण प्रमोद हार्डिकर, IAS (53-ठाकुरगंज), वैभव श्रीवास्तव, IAS (52-बहादुरगंज), अवधेश कुमार तिवारी, IAS (55-कोचाधामन) — उपस्थित रहे।
रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विशाल राज, निर्वाची पदाधिकारी 53-ठाकुरगंज-सह-उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा, निर्वाची पदाधिकारी 55-कोचाधामन-सह-एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, निर्वाची पदाधिकारी 54-किशनगंज-सह-अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, निर्वाची पदाधिकारी 52-बहादुरगंज-सह-डीसीएलआर शिवशंकर पासवान, नोडल पदाधिकारी (कार्मिक कोषांग) सुनीता कुमारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां, डीआईओ सिराजुल हसन, मनोज कुमार (कार्मिक कोषांग) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
रेंडमाइजेशन की तकनीकी प्रक्रिया डीआईओ सिराजुल हसन द्वारा सम्पन्न की गई।



